राजनांदगांव

एनएसयूआई ने किया पीएम का पुतला दहन
24-Jul-2021 6:41 PM
एनएसयूआई ने किया पीएम का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का जासूसी करवाने के विरोध में पुतला दहन किया गया।

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार जो लोकतंत्र के मध्यम से चुनी गयी है, लेकिन वही आज लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की विदेशी कंपनी पेगासस स्पाइवेयर कंपनी से कॉल टैप्पिंग करवाकर उनकी जासूसी कराई जा रही है। जिसका हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। एनएसयूआई जिला महासचिव गरुण विक्रम सिंह एवं उमेश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह गिर गयी है कि पत्रकारों को लिखने से रोक रही है और विपक्ष के नेताओं को सरकारी तंत्रों से दबाने का प्रयास करती है। छात्र नेता गोपाल साहू एवं उज्ज्वल निर्मलकर ने कहा कि हम न  झुके थे और न ही झुकेगे। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का हर हमेशा विरोध करके रहेंगे।

इस दौरान राजा यादव, गरुण विक्रम सिंह, हंसराज मेश्राम, उमेश साहू, अंकुश निर्मलकर, गोपाल साहू, उज्ज्वल निर्मलकर, बित्तल यादव, सोमन वर्मा, सुरेंद्र यादव, मयंक साहू, सतीश वैष्णव, राम शास्त्री, आयुष, सागर यादव, खिलेन्द्र भारती, केदार पटेल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news