विचार / लेख

पाकिस्तान का लक्ष्य बड़ी टीम को हराना : बिस्माह मारूफ
09-Jul-2022 4:56 PM
पाकिस्तान का लक्ष्य बड़ी टीम को हराना : बिस्माह मारूफ

लाहौर, 9 जुलाई| पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने शनिवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट आयोजन के दौरान बड़ी टीमों को हराने और जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगी। पाकिस्तान को पूल ए में महिला टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया, भारत और बारबाडोस के साथ रखा गया है। वे अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 29 जुलाई को बमिर्ंघम के एजबेस्टन में बारबाडोस के खिलाफ, 31 जुलाई को भारत और 3 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगी।


कप्तान ने बताया, "हमारे पास तुबा हसन, आयशा नसीम और फातिमा सना जैसी युवा खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा टीम संयोजन है जो वास्तविक ऊर्जा, कौशल और प्रतिभा प्रदान करता है।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक विज्ञप्ति में बिस्माह ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में हम विरोधियों के साथ खेलने की चुनौती का सामना करेंगे, इसलिए वहां सफल होने के लिए हमें बड़ी टीमों को हराना होगा। हमारा लक्ष्य जीत हासिल करना है।"

राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने से पहले पाकिस्तान महिला टीम ऑस्ट्रेलिया और मेजबान आयरलैंड के साथ ब्रेडी क्रिकेट क्लब में 16 जुलाई से त्रिकोणीय श्रृंखला में भिड़ेंगी।

बिस्माह ने कहा, "लगातार बारिश के कारण हमारी तैयारियों को थोड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि हम अभ्यास मैच नहीं खेल सके, इसलिए हमें फिटनेस पर और अधिक ध्यान केंद्रित करना पड़ा। हमने जो इनडोर सुविधा प्रदान की थी, उसका अधिक से अधिक उपयोग करने की कोशिश की। आयरलैंड में त्रिकोणीय सीरीज हमें राष्ट्रमंडल खेलों से पहले परिस्थितियों के अनुकूल होने का एक अच्छा अवसर प्रदान करती है।"

पाकिस्तान टीम : बिस्माह मरूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल और तुबा हसन।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news