विचार / लेख

कोई रहता है आसमान में क्या
15-Dec-2023 4:05 PM
कोई रहता है आसमान में क्या

 ध्रुव गुप्त

जौन एलिया का शुमार बीसवीं सदी के उत्तरार्ध्द के कुछ महान शायरों में होता है। उन्हें अपने पूर्ववर्ती और समकालीन शायरों से अलग अभिव्यक्ति का एक बिल्कुल अलग अंदाज़ और जुदा तेवर विकसित करने के लिए जाना जाता है। प्रेम के टूटने की व्यथा, अकेलेपन और अजनबीयत के गहरे एहसासात उनकी शायरी में जिस तीखेपन के साथ व्यक्त हुए हैं, उनसे गुजऱना बिल्कुल अलग एहसास है। सीधे-सरल शब्दों में बड़ी से बड़ी और जटिल से जटिल बात कह देने का हुनर उन्हें आता था। अपनी फक्कड तबियत, अलमस्तजीवन जीवन शैली, हालात से समझौता न करने की आदत और समाज के स्थापित मूल्यों के साथ अराजक हो जाने तक उनकी तेज-तल्ख़ झड़प ने उन्हें जि़न्दगी में अकेला तो किया, लेकिन लेखन में धार भी बख्शी। कभी-कभी यह धार कलेजे को चीरती हुई निकल जाती है। उनकी शायरी में जो अवसाद और अकेलापन है, उसकी वज़ह उनकी निज़ी जि़न्दगी में खोजी जा सकती है। पाकिस्तान की एक सुप्रसिद्ध पत्रकार जाहिदा हिना से प्रेम विवाह और अप्रिय स्थितियों में तलाक के बाद एलिया ने न सिर्फ ख़ुद को शराब में डुबोया, बल्कि अपने को बर्बाद करने के नए-नए बहाने और तरीक़े इज़ाद करने लगे।एक लंबी बीमारी के बाद बेहद त्रासद परिस्थितियों में 2002 में उनका निधन हुआ। आज मरहूम जौन एलिया के यौमे पैदाईश पर खेराज-ए-अक़ीदत, उनकी एक गज़़ल के चंद अशआर के साथ !

ख़ामोशी कह रही है कान में क्या

आ रहा है मेरे गुमान में क्या

अब मुझे कोई टोकता भी नहीं

यही होता है खानदान में क्या

बोलते क्यों नहीं मेरे हक़ में

आबले पड़ गये ज़बान में क्या

वो मिले तो ये पूछना है मुझे

अब भी हूँ मैं तिरी अमान में क्या

यूं जो तकता है आसमान को तू

कोई रहता है आसमान में क्या

ये मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता

एक ही शख़्स था ज़हान में क्या

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news