बालोद

स्कूल खुले, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पढ़ाया भी
02-Aug-2021 5:37 PM
स्कूल खुले, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पढ़ाया भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अगस्त।
राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से प्रदेश भर में स्कूल के ताले खुल गए है, जिनका जायजा लेने बालोद कलेक्टर जनमजेय मोहबे आदिवासी विकासखण्ड डौंडी के विभिन्न स्कूल का दौरा किया। 

इसी दौरान कलेक्टर सुरडोंगर स्कूल भी पहुंच। यहां उन्होंने बच्चों को पढ़ाया भी। कलेक्टर ने बच्चों को खूब मन लगा के पढऩे की समझाइश देते हुए 10वीं के बच्चों को सामाजिक विज्ञान भी पढ़ाया,। वहीं बच्चों ने भी कलेक्टर के बातों को जवाब देकर दिल जीत लिया. कलेक्टर के साथ डीइओ बालोद, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सरपंच कोमेश कोर्राम, सुरडोंगर स्कूल के टीचर भी मौजूद रहे।

कलेक्टर जनमजेय मोहबे ने कहा कि स्कूल खोलने का बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है। जिले में पूरी तैयारी की गई है. स्कूल को सैनेटाइज किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे मास्क पहन कर आ रहे हैं। मैंने कुछ स्कूल का दौरा किया. बच्चों से बात की। वे करीब डेढ़ साल बाद स्कूल आए हैं। इतने दिनों बात स्कूल आने से वे काफी उत्साहित हैं। शिक्षकों ने भी बच्चों को पढ़ाने में उत्सुकता दिखाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news