गरियाबंद

अंगना में शिक्षा कार्यक्रम : संकुल समन्वयक व शिक्षकों को प्रशिक्षण
02-Aug-2021 5:42 PM
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम : संकुल  समन्वयक व शिक्षकों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 अगस्त।
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत फिंगेश्वर विकासखंड के समन्वयक एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत समन्वय केन्द्र फिंगेश्वर में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा व प्राचार्य एस एस कंवर द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल फोडक़र किया गया। 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत 26 संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयकों और दो-दो महिला शिक्षकों को विषय आधारित विभिन्न बिंदुओं प्रशिक्षण दिया गया, इसमें प्रमुख रूप से 12 गतिविधि चित्र पहचानना, कहानी सुनाना, आओ लिखना सीखे, मेहमान पहचान, लुका छिपी, आओ शब्द बनाएं,आओ नाचे गाए, वर्गीकरण - गिनती सीखना,जोड़ करना इन सभी बिंदुओं के क्रियाकलाप के माध्यम से शिक्षक माताओं और बच्चों को प्रशिक्षित करने के गुर सिखाए गए।

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी संचालित नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम योजना की शुरुआत की गई, जिससे बच्चे घर पर ही रह कर प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर सकें और उन्हें स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

इस दौरान शासन के द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया। संकुल समन्वयक व शिक्षक संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स प्रतिभा सकरिया, इंदरप्रीत कुकरेजा, नीता सार्वा,मनीषा वर्मा द्वारा ऑडियो वीडियो व सहायक सामग्री के साथ उदाहरण देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल देवदास समन्वयक ने किया। 

कार्यक्रम में दिनेश सोनी, सुभाष शर्मा, टिकेंद्र यदु, उमेश यदु, अरुण प्रजापति, अनिल सिन्हा, गैंदुराम पटेल, पुराणिक, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र सोनकर, असीम श्याम हरित, छगन दीवान, चुम्मन सिन्हा, धनेश्वरी साहू, रुचि साहू, मधु साहू, आभा गंधर्व, आराधना नाग, दुर्गा भारद्वाज, झुना यादव, प्रमिला टोप्पो, नीतू दीवान, अनिता राजपूत, संकुल समन्वयक व शिक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news