कांकेर

आम आदमी पार्टी बदलेगी प्रदेश की तस्वीर- कोमल
07-Aug-2021 8:43 PM
  आम आदमी पार्टी बदलेगी प्रदेश की तस्वीर- कोमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने पर यह उम्मीद थी कि यह देश का एक समृद्ध राज्य बनेगा । खनिज और वन संपदा से संपन्न छत्तीसगढ़ एक खुशहाल राज्य होगा,लेकिन आज छत्तीसगढ़ 20 साल की होगई फिर भी हालत जस की तस है।  उक्त बातें आमआदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कही।

 वे कांकेर में दुकानों को बेदखल किए गए प्रभावित परिवारों से मिलने व उनके आंदोलन में शिरकत करने पहुंचे हैं। अनशन में बैठे दुकानदारों और आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहकर उन्होंने गरीबों को उनके हक दिलाने व्यवस्थापन की मांग की हैं।

‘छत्तीसगढ़’ के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोहा, सोना, टीन, अभ्रक , वन संपदा आदि अकूत संपति भरा हुआ है। सरकार इसका दोहन भी कर रही है। इसके बावजूद छत्तीसगढिय़ा गरीब के गरीब हैं। हर घर में एक बेरोजगार बैठा है। जिससे उसका परिवार और समाज परेशान हैं।  1 लाख 80 हजार संविदा कर्मचारियों को सरकार नियमित नहीं कर पा रही है।

नया छत्तीसगढ़ बनने के बाद शुरुआत में कांग्रेस की सरकार रही है। उसके बाद 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है। यदि नेताओं की नीयत साफ रहती तो छत्तीसगढ़ आज क्षितिज पर होता। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही सरकार नहीं व्यवसाय चला रहे हैं। जनता की समस्या से इनका कोई लेना देना नहीं है। देश के किसी भी राज्य में दोनों ही पार्टी यही कर रही है।

श्री हुपेंडी ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है , वहां के स्कूले, अस्पताल मुहल्ला क्लीनिक, बिजली पानी आदि किसी भी क्षेत्र में देखें सौ प्रतिशत कार्य हो रहा है। जबकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। छत्तीसगढ़ तो पूर्ण राज्य है, यहां खनिज और वन संपदा का अकूत भंडार है। हमारा दावा है कि यहां हम दिल्ली से बेहतर कर सकते है। कांग्रेस और बीजेपी तो दोनों मिले हुए हैं।  दोनों से कोई उम्मीद नहीं है। यदि दोनों की नीयत साफ होती तो छत्तीसगढ़ में कोई बेरोजगार नहीं होता, नहीं गरीबी होती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news