बालोद

खरखरा का पानी डौंडी लोहारा लाने की मांग
13-Aug-2021 6:42 PM
खरखरा का पानी डौंडी लोहारा लाने की मांग

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 अगस्त।
डौंडीलोहारा नगर के महत्वपूर्ण खरखरा का पानी डौंडीलोहारा लाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया के नेतृत्व में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा व उपाध्यक्ष पार्षद साथी एवं प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात की। आम नागरिकों के हित में रखी मांग। साथ में  विद्या शर्मा उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

नगरवासियों क्षेत्र वासियों का बहुप्रतीक्षित मांग खरखरा जलाशय या गोंदली जलाशय से डौंडीलोहारा नगर में एवं इस क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने, चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर भूमिहीन परिवारों को एवं शासकीय चट्टान भूमि मे काबिज नागरिकों को राजीव आसरा योजना का पट्टा प्रदान करने शिव घाट का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण करने और नगर पंचायत कार्यालय में अधीक्षक कक्ष निर्माण की मांग कैबिनेट मंत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण द्वारा  मुख्यमंत्री से की गई।

लोकेश्वरी गोपी साहू ने मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह करते हुए मांग की कि डौंडीलोहारा नगरवासी किसान भाइयों आम नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा मांग की गई की हमारे डौंडीलोहारा तहसील से 10 किलोमीटर में स्थित खरखरा जलाशय से डौंडीलोहारा नगर वासियों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जल  आवर्धन योजना से नगर को जोडऩे और सिंचाई व्यवस्था के लिए खरखारा जलाशय से पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से किसान भाइयों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने, डौंडीलोहारा नगर के चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर चट्टान एवं घास भूमि में 30 वर्षों से काबिज  नागरिकों को राजीव आश्रय योजना मोर मकान मोर जमीन के तहत पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने और हमारे डौंडीलोहारा नगर के प्राचीन शिवालय शिव मंदिर स्थित नाला का संपूर्ण सौंदर्यीकरण कर महाशिवरात्रि में तीन दिवसीय मेला लगाने और डौंडीलोहारा नगर पंचायत कार्यालय मे अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सुविधा एवं ऑफिस का सुचारू संचालन सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल  विद्या शर्मा उपाध्यक्ष झुमुक लाल कोसमा सभापति शोभा राजपूत सभापति शोाहदरा देवांगन सभापति अशोक चनाप पार्षद नारायण सिन्हा पार्षद ममता शर्मा पार्षद पवन देवांगन युवा नेता और गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा उपस्थित रहे। 

आगे लोकेश्वरी गोपी साहू ने डौंडीलोहारा नगर हित, जनहित लोक हित में सहानुभूति एम गंभीरतापूर्वक विचार कर मांग पूरी करने के लिए मंत्री जी एवं पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से निवेदन कर मांग पूरा करने का आग्रह किए और कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा का लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं पूरे प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी काआभार व्यक्त की उन्होंने हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर हमें अपनी मांग रखने का हमें अवसर प्रदान किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news