गरियाबंद

गुरुजनों के अनुकरण से मिलती है मंजिल-ज्योति
08-Sep-2021 10:20 PM
 गुरुजनों के अनुकरण से  मिलती है मंजिल-ज्योति

  पेंड्रा स्कूल में शिक्षकों का सम्मान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 8 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य जागृति ठाकुर, अध्यक्षता प्राचार्य मधुबाला साहू, विशेष अतिथि निर्मला लालवानी, शरद कुमार साहू, लतिका साहू, मधुवर्मा, राजू साहू, हीरा लाल साहू,सत्यव्रत साहू, तुलस राम मंचासीन थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं गुरुजनों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई पश्चात अतिथि एवं गुरुजनों का स्वागत गुलाल टीका लगा कर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। पश्चात शिक्षकों के लिए सम्मान स्वरूप भाव नृत्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मनोरंजन के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच म्यूजिकल बॉल पासिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसे जनपद सदस्य जागृति ठाकुर ने जीता।

जागृति ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुजनों के अनुकरण से हमें अपनी मंजिल प्राप्त होती है शिक्षकों के द्वारा बताए गए शिष्टाचार से ही हमें मान सम्मान और पद की प्राप्ति होती है।

प्राचार्य मधुबाला साहू ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर उसकी प्राप्ति के लिए शिक्षकों द्वारा बताए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को निर्मला लालवानी, हीरा लाल साहू के साथ सभी शिक्षकों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा ही किया गया। सभी शिक्षकों को श्रीफल, पेन, देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news