महासमुन्द

वेतन विसंगति की मांग पर चर्चा सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक
16-Sep-2021 6:26 PM
 वेतन विसंगति की मांग पर चर्चा सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक

महासमुंद, 16 सितम्बर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई महासमुंद की बैठक मंगलवार को संकुल केंद्र बृजराज पाठशाला में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर ने की। बैठक में वेतन विसंगति की मांग के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बख्श, प्रदेश विधिक सलाहकार बीपी मेश्राम, प्रदेश सह सचिव राजेश प्रधानए बंद मोती भाई विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

बैठक में सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूरा कर सभी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा समय सीमा पर जिला को प्रस्तुत करने संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सभी ब्लॉकों में समीक्षा बैठक जल्द से जल्द आयोजित कर प्रस्ताव जिला टीम को देने का निर्णय हुआ।

इस बैठक में संगठन व अपनी मांग की बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल ध्रुव, प्रकाश बघेल, तुलसी पटेल, मनोज रॉय व जिला सह सचिव गणेश चौहान, जिला सलाहकार लव कुमार निर्मलकर, दिनेश नायक, डोलामणि साहू के साथ जिले के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन पर भरोसा है। अगर शासन अपने दिए गए समय सीमा में हमारी वेतन विसंगति दूर करती है, तो पूरे प्रदेशभर के साथियों के साथ मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमे महासमुंद जिले के सभी फेडरेशन के साथी शामिल होंगे। हमें आगामी 6 दिसंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी को लेकर स्कूलों में माहौल बनाने की आवश्यकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news