गरियाबंद

कोरोना मृतकों के आश्रितों को 50 हजार केन्द्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य-रूपसिंह
25-Sep-2021 6:41 PM
कोरोना मृतकों के आश्रितों को 50 हजार केन्द्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य-रूपसिंह

नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने टीकाकरण व मुआवजे पर केंद्र के भाजपा सरकार के फैसला स्वागत योग्य बताया। 
उन्होंने कहा कि कि भारत में टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से घर में ही टीका लगवाने व्यवस्था करना और कोविड के चलते मृत व्यक्ति के परिजनों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान सराहनीय कदम है। श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक असमर्थ लोगों को घर पर ही हेल्थ टीमों की ओर से टीका लगाया जाएगा इसके लिए उन्हें कहीं भी टीकाकरण के लिए आयोजन करने की जरूरत नहीं है इस फैसले के तहत नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे इससे दिव्यांगों और बुजुर्गों को कोरोना टीका लगवाने के लिए यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें नजदीक में ही टीका लगाया जा सकेगा सरकार के इस फैसले से टीकाकरण रफ्तार में तेजी आएगी 60 साल से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को उसके घर के पास भी टीका लग सकेगा साथ ही कम आयु के दिव्यांगों भाई बहनों को भी उनके घर के नजदीक ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है इसके लिए वे अन्य लोगों की तरह पहले से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं यही नहीं यदि वे चाहे तो सेंटर पर पहुंचकर ऑन साइड रजिस्ट्रेशन के जरिए भी टीका लगवा सकते हैं देश में अब तक 75 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम 1 डोज लग चुका है और 25 फीसदी वयसको को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं देश में हार्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी है 70 फीसदी से अधिक आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन हो भारत में नंबर में तीसरी लहराने की आशंका जताई गई है इसे रोकने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो एक दिन पहले ही केंद्र में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री ने कहां की कोविड से मृत व्यक्ति के परिजनों को सरकार द्वारा 50,000 मुआवजा देगी बहुत ही परिवारों को लाभ होगा कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार के इंतजामों और कोविड-19 से मरने वाले परिजनों को हरसंभव मदद के लिए तत्परता के साथ या फैसला मोदी जी द्वारा लिया गया है वास्तव में भारत देश में कई लाख लोगों को कोरोनावायरस बीमारी से ग्रसित होकर मौत के मुंह में समा गया क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 से मृत लोगों को आसानी से प्रमाण पत्र देने की संबंधित निर्देश राज्यों को जल्द ही भेजे जाएंगे मुझे यह बात बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की दिव्यांग और असहाय लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन देने संबंधित एडवाइजरी की जा रही है दिव्यांगों और अशक्त लोगों को घर जाकर टेस्ट करने और वैक्सीन देने संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा कदम उठाया है साथ ही केंद्र सरकार ने अपने 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों की राह आसान बना दी खासतौर पर वे पेंशनरों जिनकी आयु 80 साल या उससे अधिक हो गई है देखने में आ रहा है कि बहुत से पेंशनरों खराब स्वास्थ्य के बावजूद बैंक जाकर वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं उन्हें यह पत्र हर साल नवंबर माह में जमा करना होता है अगर पेंशनर यह पत्र जमा नहीं करते हैं टेंशन जारी होने में बाधा आ जाती है यह निर्णय केंद्र सरकार का कहना है कि ज्यादा आयु वाले पेंशनरों को बैंक में आने की जरूरत नहीं है इससे पेंशनरों को काफी राहत मिलेगा जो स्वागत योग्य निर्णय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news