गरियाबंद

धान के खेतों में बढ़ता कीट प्रकोप
26-Sep-2021 5:03 PM
धान के खेतों में बढ़ता कीट प्रकोप

नवापारा-राजिम, 24 सितंबर। क्षेत्र के किसान खेतों में बढ़ते कीट प्रकोप से परेशान हैं। धान की फसल में लगातार दवाई का छिडक़ाव कर रहे हैं लेकिन बीमारी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस समय धान की बालियों में लाल धब्बे नजर आ रहे हैं, जिसे मकड़ी रोग कहा जा रहा है। 

लाल धब्बे होने के साथ बालियां धीरे-धीरे सूख रही है। किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू एवं बंधु साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मकड़ी बीमारी में एक सूक्ष्मा मकड़ी होती है जो खुली आंखों से दिखाई नहीं देती जो गालियों में घुसकर उस का रस चूस कर उसे बदरा कर देती है। इसके अलावा इस समय तना छेदक रोग का भी प्रकोप काफी देखने में आ रहा है। असमय बारिश और तूफान से भी अनेकों किसान की फसलें खेत में पूरी तरह गिर गई है और पानी में डूब चुकी है। इस तरह किसानों को दोहरा नुकसान हो रहा है। किसान अपने खेतों में लगातार कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news