गरियाबंद

आजादी का अमृत महोत्सव: पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान शुरू
05-Oct-2021 5:43 PM
आजादी का अमृत महोत्सव: पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अक्टूबर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का शुभारंभ गांधी जयंती 2 अक्टूबर से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद से किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद के अध्यक्ष तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजभान सिंह ने बताया कि उक्त अभियान के तहत देश के सभी राज्यों, जिलों, तालुकाओं एवं प्रत्येक ग्रामों में भौतिक एवं वर्चुअल तरीके से लोगों को कानून के प्रति जागरूक किये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर एवं अन्य संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। 

तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद के द्वारा छुरा ब्लॉक, गरियाबंद ब्लॉक एवं मैनपुर ब्लॉक में उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कुल 10 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम में एक पेनल लॉयर एक पी.एल.व्ही. एक एनएसएस छात्र तथा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है, जिनके द्वारा टीम के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उक्त पूरे अभियान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उक्त अभियान के शुभारंभ में शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद तथा सरस्वतीय शिशु मंदिर गरियाबंद के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र छात्राएं, न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पी.एल.व्ही. एन.एस.एस. छात्र एन.सी.सी. छात्र तथा पुलिस जवान न्यायालय परिसर गरियाबंद में उपस्थित होकर राष्ट्रपिता महात्मागांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर आजादी हेतु कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद एवं नमन करते हुए न्यायालय परिसर गरियाबंद से शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। 

उक्त महाविद्यालय में पहुंचने के पश्चात सभागार में उपस्थित सभी लोगों के बीच कानून के विषयों पर गरियाबंद न्यायालय के सभी न्यायाधीशों सहित अधिवक्ता संघ गरियाबंद के अध्यक्ष तथा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण द्वारा जानकारियां साझा की गयी महाविद्यालय परिवार की ओर से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के लिए स्वल्पाहार एवं पेय जल की भी व्यवस्था की गयी। श्री सिंह ने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु न्यायालयीन कर्मचारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आवश्यक तैयारियां की गयी और कार्यक्रम को सफल बनाने में उक्त सभी का सराहनीय योगदान रहा। 

उक्त कार्यक्रम के पश्चात न्यायाधीशों द्वारा उपजेल गरियाबंद में भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारी तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां साझा की गई। साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के द्वारा उपजेल गरियाबंद में अपने न्यायालयीन कर्मचारियों के साथ बंदियों के लिए लोक अदालत आयोजित कर 11 मामलों का निराकरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news