गरियाबंद

रूपसिंग के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह
10-Oct-2021 6:23 PM
रूपसिंग के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 अक्टूबर। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू के जन्मदिन पर 12 अक्टूबर को मांडव ऋषि आश्रम बाबा कुटी धाम फिंगेश्वर में निशुल्क स्वास्थ्य व विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

श्री साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे नगर पंचायत फिंगेश्वर स्थित मां मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर 10.40 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में मरीजों को फल वितरण करेंगे। तत्पश्चात 11 बजे विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को शुभारंभ करेंगे। साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को दोपहर 3 बजे श्रीफल एवं गमछा से सम्मान करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर में उपाध्याय हॉस्पिटल मोहबा बाजार रायपुर के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क बॉडी चेकअप होगा। डॉ. शैलेंद्र उपाध्याय एमएस ऑर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ आकाश तिवारी एमडी मेडिसिन व डॉ आर एस ठाकुर एमएस जनरल सर्जन बाबासीर अपेंडिक्स हाइड्रोसील हर्निया पथरी स्टोन के डॉक्टर निशुल्क परामर्श एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेंगे। श्री साहू ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने अपील की है। 

युवा मित्र मंडल के सदस्य जीवन साहू ने बताया कि अभी तक गरियाबंद जिले के 130 लडक़ों ने रक्तदान करने की सहमति दी है। कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामाधार साहू, ओमप्रकाश साहू, रूपेश साहू, मोती निषाद, टीकेश साहू, गंगादीन साहू, गजेंद्र निषाद, बिसहत साहू लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news