रायगढ़

आदिवासी महोत्सव में शामिल होने विधायक ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दिया न्योता
12-Oct-2021 6:27 PM
आदिवासी महोत्सव में शामिल होने विधायक ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दिया न्योता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ अजा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निमंत्रण पत्र एवं छत्तीसगढ़ के संस्कृति की मोमेंटो भेंट कर गुजरात मुख्यमंत्री को नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 2021 में शामिल होने का न्यौता दिए।

उल्लेखनीय हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में प्रदर्शनी और डाक्युमेंट्री का प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, प्रशासक एवं राज्यों के संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण देने का निर्णय लिया है।

इसी निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ के 15 संसदीय सचिव एवं विधायक गण पूरे भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों केमुख्यमंत्रियों को आमंत्रण देने हेतु पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने हेतु राज्य सरकार के द्वारा राज्यों में प्रतिनिधि मंडल के साथ मे डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  भूमिका यादव, विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news