दुर्ग

52 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख मार्गों का होगा उन्नयन
13-Oct-2021 4:03 PM
52 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख मार्गों का होगा उन्नयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अक्टूबर।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रमुख मार्गों के उन्नयन एवं चौड़ीकरण के लिए शहर विधायक ने आज सीजी आरडीसी के एमडी आइएएस हिमशिखर गुप्ता से लोनिवि एसडीओ सीएस ओगरे को साथ ले जाकर भेंट की एवं लगभग 52 करोड़ के कार्यों का प्रस्ताव दिया। जिसमें 49 करोड़ से शहर के 5 प्रमुख मार्ग पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक एवं मालवीय नगर चौक से स्टेशन स्थित शहीद चौक तक का पहुंच मार्ग, मालवीय नगर से जेल चौक होते हुए मिनीमाता चौक तक की सडक़ का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण शामिल हैं।

उन्होंने बहुप्रतीक्षित पांच बिल्डिंग की जर्जर सडक़ों के लिए भी लगभग 3 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण का प्रस्ताव दिया जिसे लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू से चर्चा उपरांत तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई एवं जल्द ही 49 करोड़ की राशि के कार्यों को स्वीकृति देने मंत्री साहू ने वोरा को आश्वस्त किया। श्री वोरा ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 13 मोहन नगर का भ्रमण कर मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया। साफ सफाई, पेयजल एवं सडक़ नालियों से संबंधित नागरिक समस्याएं सुन उन्होंने अफसरों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए. साथ ही जानलेवा प्रतीत हो रही पानी टंकी को एक सप्ताह के भीतर सही करने भी निर्देशित किया। इस दौरान संजय कोहले, राजकुमार पाली, वार्ड के नागरिकगण एवं निगम अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news