रायगढ़

कोरोना टीके की सौ फीसदी दोनों डोज देकर तमनार बना राज्य का पहला ब्लॉक
22-Oct-2021 5:17 PM
कोरोना टीके की सौ फीसदी दोनों डोज देकर तमनार बना राज्य का पहला ब्लॉक

रायगढ़ के 78 फीसदी से अधिक लोगों ने टीके का दूसरा डोज लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अक्टूबर।
रायगढ़ जिला कोविड टीकाकरण के मामले में नए कीर्तिमान बना रहा है। बीस अक्टूबर तक जिले में लक्षित 10.42 लाख लोगों में से 8.14 लाख लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लग चुका है यानी 78 फीसदी रायगढ़वासी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीं 21 अक्टूबर को जहां देश 100 करोड़ टीके लगाने का जश्न मना रहा था, वहीं रायगढ़ का तमनार ब्लॉक 100 फीसदी कोविड टीके के दोनों डोज लगाने वाला राज्य का पहला ब्लॉक बन गया है। 20 अक्टूबर तक तमनार में लक्षित 77,725 लोगों में से 77,524 लोगों को दूसरा डोज लग चुका था, बाकी के लोगों को गुरुवार को टीका लगाया गया। इस तरह तमनार में सभी हितग्राहियों को कोविड टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर तक बरमकेला में 94.5 प्रतिशत, पुसौर में 87 प्रतिशत, लोईंग में 85.8  प्रतिशत, खरसिया में 80 प्रतिशत, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 78.1 प्रतिशत, घरघोड़ा में 76.6 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 67.6 प्रतिशत, लैलूंगा में 66.2 प्रतिशत और सारंगढ़ में सबसे कम 57.8 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की दूसरी डोज लग चुकी है।

जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई से शुरू हुआ था। जिसके तहत 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र के बीच के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।  कोविशील्ड के दूसरे  डोज में 12-16 सप्ताह का तो कोवैक्सीन में 28 दिन का अंतर रखा गया। जिले में शुरुआत से ही कोविशील्ड वैक्सीन बहुतायत में लोगों को लगाई गई। अगस्त महीने से ही 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों में दूसरी खुराक लेने का समय आ गया है जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी है। इसी का नतीजा है कि कोविड टीकाकरण के मामले में रायगढ़ जिला नित नए कीर्तिमान रच रहा है।

डॉक्टर्स भी बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज मिलने से ही आप संक्रमण से पूरी तरह से बच सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहला डोज भी काफी प्रभावी होता है लेकिन दूसरे डोज से इम्यून सिस्टम को और अधिक मजबूती मिलती है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल बताते हैं, दूसरी खुराक शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम में मेमोरी-बी कोशिकाओं (मैमोरी-बी-सेल्स) को भी उत्पन्न करती है। यह एक तरह के वाइट ब्लड सेल होती हैं जिनमें मौजूद रिसेप्टर्स वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही सिस्टम को सचेत कर देते हैं और संक्रमण से हमारी सुरक्षा करती हैं।  इसी का नतीजा है कि रायगढ़ जिले में लोगों ने कोविड टीका लगाने में अपनी अधिक रूचि दिखाई और जिला प्रशासन ने लोगों के रूचि और संभावित खतरे को भांपते हुए टीकाकरण के लिए व्यापक योजना बनाकर टीकाकरण को मुहिम बना दिया। जिसके कारण हम प्रदेश स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब रायगढ़ जिला शत प्रतिशत कोविड टीके के दोनों डोज देने वाला राज्य का पहला जिला बनेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news