रायगढ़

बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों ने केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका
22-Oct-2021 9:45 PM
बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों  ने केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 22 अक्टूबर।  शिवसेना के खरसिया विधानसभा अध्यक्ष शनि (पिंटू) यादव के नेतृत्व में खरसिया इकाई के शिवसैनिकों ने गुरुवार को लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं अन्य जरूरी सामानों की बढ़ती महंगाई के विरोध खरसिया रेस्टहाउस के सामने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया। महंगाई पर जल्द लगाम लगाने और आमजनों को राहत देने की मांग किया।

शिवसेना के खरसिया विधानसभा अध्यक्ष शनि (पिंटू) यादव ने केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए बताया कि सरकार बनने से पहले बड़ी-बड़ी बाते करते थे कि हमारी सरकार आएगी, तो मंहगाई पर लगाम लगाएगे काला धन वापस लाएंगे, हजारों लोगों को नौकरी देंगे, लेकिन उलटा हो रहा है। मंहगाई और बढ़ते जा रही है, काला धन तो नहीं आया और नोटबंदी ने सैंकड़ों लोगों का जान ले लिया।

नौकरी देने के बजाए लाखों लोगों की नौंकरी छिन गई पुरे देश को बेंचने पर केन्द्र सरकार तुली हैं। वहीं राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थो में टैक्स कम कर आमजनों को राहत दे सकती है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र का मुंह ताक रही है। उसी में आमजन पिसते जा रहे हैं अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब और गरीब बनते जा रहे हैं। जल्द सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाता, तो शिवसेना उग्र प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिला सह सचिव यशवंत निषाद, खरसिया विधानसभा अध्यक्ष शनि (पिंटू) यादव विधानसभा उपाध्यक्ष रोहित मरावी, मीडिया प्रभारी अमित बघेल युवासेना नगर अध्यक्ष प्रिंस वर्मा नगर उपाध्यक्ष गप्पू राठौर, नगर सचिव प्रशांत दीवान ,यदु साहू, दीपक निषाद ,सुनील यादव विकाश डनसेना, राजा सिदार संजु यादव, करन, जीवन लाल खडिय़ा, लोचन महंत सावन यादव आकाश जिला हरदोई यादव, अमन यादव, शेखर सारथी, आलोक नाथ राठिया, सिद्धार्थ चौहान ,जीवन खडिय़ा, अभिनव खडिय़ा आशु यादव छोटू बरेठ विनय बरेठ संजीव यादव राहुल चौहान अतुल चौहान तेतुलकर सारथी राजकुमार ओम प्रकाश विजय खडिय़ा तिलेशर खडिय़ा आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news