गरियाबंद

आजादी का अमृत महोत्सव, कई आयोजन
24-Oct-2021 4:54 PM
आजादी का अमृत महोत्सव, कई आयोजन

गरियाबंद, 24 अक्टूबर। भारत सरकार द्वारा 75वां भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना जिला गरियाबंद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। साथ ही संधारण अवधि में शामिल सडक़ों पर संधारण कार्य, साफ-सफाई के साथ सुधार कार्य कराया जा रहा है। विभिन्न सडक़ों में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना निर्मित सडक़ों से आवगमन की सुविधा के साथ-साथ गांवों के सर्वागिण विकास के संबंध में जागरूकता के माध्यम से लोगों से चर्चा कर योजना के संबंध में लोगों का जानकारी दिया जा रहा है।  

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना जिला इकाई गरियाबंद कार्यालय प्रमुख  प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत जिला गरियाबंद में नियमित संधारण अंतर्गत 20 पैकेज में कुल 30 सडक़ है, जिनमें से 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु उच्च कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए है। गरियाबंद जिला अंतर्गत 05 ब्लॉक है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में उपअभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु प्रस्तावित सडक़ो में विशेष रूप से संधारण कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्राम जन प्रतिनिधिआम नागरिकों, स्कूल के बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए सडक़ों के निर्माण से जीवन को मुख्यधारा में जोड़े जाने से गांवों का विकास, लोगों के जीवनशैली में आये बदलाव पर चर्चा कर किया जाता है। अमृत महोत्सव के माध्यम से लोगों को रखरखाव योजना के कारण बताते हुए उपयोगिता की जानकारी दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news