रायगढ़

ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता कबड्डी में पुरगांव ने मारी बाजी
28-Oct-2021 6:11 PM
 ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता कबड्डी में पुरगांव ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 28 अक्टूबर। बिलाईगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के खेल मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, अध्यक्षता प्रीति बंछोर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बलौदाबाजार-भाठापारा, विशिष्ट अतिथि द्वारिका देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़, भागवत साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, पूर्व जनपद सदस्य भोजराम अजगले, नगर पंचायत सीएमओ भूपेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनीता विक्रम कोसले प्रभारी प्राचार्या शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ रहे।

उक्त खेल प्रतियोगिता में विकास खण्ड बिलाईगढ़ के 25 वर्ष से कम आयु के बालिकाओं एवं महिलाओं में 222 लोगो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, रस्साकसी, फुटबॉल एवं वालीबॉल कुल पांच खेलों का आयोजन हुआ।

सामूहिक खेल के अंतर्गत कबड्डी में प्रथम पुरगांव एवं द्वितीय सूतीउरकुली, वॉलीबॉल में प्रथम धनसिर एवं द्वितीय परसापाली, फुटबॉल में प्रथम पवनी एवं द्वितीय पेण्ड्रावन, रस्साकसी में प्रथम पुरगांव एवं द्वितीय सूतीउरकुली एवं एथेलेटिक्स के अंतर्गत 100 मी दौड़ में प्रथम प्रतिमा सिदार एवं द्वितीय चांद भारद्वाज, 200 मी में प्रथम प्रतिमा सिदार एवं द्वितीय ज्योत्सना सिंह, 400 मी. प्रथम भूमिका साहू एवं द्वितीय आस्था यादव, 800 मी प्रथम करीना पटेल एवं द्वितीय भूमिका साहू, 1500 मी प्रथम मनीषा एवं द्वितीय भारती यादव, 3000 मी में प्रथम तीजमति कर्ष एवं द्वितीय भारती यादव, वही लंबी कूद में प्रथम प्रतिमा सिदार एवं द्वितीय लता कर्ष, ऊंची कूद में प्रथम चांद भरद्वाज एवं द्वितीय नंदकुमारी, गोलाफेंक में प्रथम सीमा कैवर्त्य एवं द्वितीय गीतांजलि, भाला फेंक प्रथम आरती सिदार एवं द्वितीय गीतांजलि, रिलेरेस 4म100 में प्रथम प्रतिमा ग्रुप एवं 4म400 में प्रथम भूमिका साहू ग्रुप रहे।

इस कार्यक्रम में ए. मिंज विकासखण्ड खेल प्रभारी नोडल अधिकारी बिलाईगढ़ , रामेश्वर प्रसाद अजय,पंचराम साहू , गोविंद अजय, अंतराम कैवर्त, नरोत्तम सिंह नेताम, प्रहलाद कैवर्त, राकेश कुमार यादव, शाहीना परवीन बॉबी, नैना बहावल, हर्षा सिन्धे, सुचित्रा कैवर्त, नीरज पटेल, टीकाराम निराला, यशपाल यादव, दिलीप कुमार, महेश कुमार लहरे, सुनील कुमार सोनवानी, अजीत कुमार निराला, वीरेंद्र कुमार मनहरे, सोवित तिर्की, अब्बास अली, मनोहर लाल साहू , लखन प्रधान, राकेश दिवाकर, सत कुमार साहू, जिनेश्वरी प्रेमी, टिकेश्वर दीवान, बृजलाल सोनी, पत्रकार  रमेश साहू, सतीश रात्रे, राजकुमार जांगड़े के साथ साथ खेल के सफल कार्यक्रम में विकास खण्ड के समस्त व्यायाम शिक्षकगण, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जनपद पंचायत, एन. एस. एस, मिडिया एवं पत्रकार आदि का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news