रायगढ़

मनखे मनखे एक समान संदेश से समाज आगे बढ़ा-गनपत
29-Oct-2021 4:29 PM
मनखे मनखे एक समान संदेश से समाज आगे बढ़ा-गनपत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अक्टूबर।
भौरादादर में आयोजित 5 दिवसीय भव्य बाबा गुरूघासीदास सत्संग समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि लैलूंन भारद्वाज प्रांताध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ, गाताडीह सेवा सहकारी समिति शिव टंडन बीडी पुराइन व्याख्याता, अमित कुर्रे कृषि विस्तार अधिकारी विनोद जाटवर, मंगल दास ओगरे, पुरूषोत्तम निराला, घसियाराम की उपस्थिति में चतुर्थ दिवस अतिथियों के आगमन पर आयोजन समिति व ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।
अतिथियों ने बाबा गुरूघासीदास की जैतखाम में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम को लैलूंन भारद्वाज ने संबोधित किया और बाबा गुरूघासीदास की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके संघर्ष को याद कर उनके बताए मार्ग में चलने आह्वान किये। गनपत जांगड़े ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास  ने दबे कुचले समाज को आगे बढ़ाने लंबा संघर्ष किया उनके बदौलत हम इस स्थिति में हैं। मनखे-मनखे एक समान के संदेश को पूरा देश अपना कर आगे बढ़ा है। आज बाबा गुरूघासीदास की संघर्ष का परिणाम है कि आज हम सब एक भाईचारे के साथ से समाज मे रह रहे है आज कहीं भी भेदभाव नहीं है।

अन्य कई राज्यों में आज भी दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। हमारे समाज को जागरूक होने की जरूरत है और नशा पान से दूर होंगे तब समाज विकसित होगा। सारंगढ़ बाबा गुरूघासीदास जी की ज्ञान स्थली है, जो प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ध्यान में है और उन्होंने विधायक की मांग पर सारंगढ़ को जिला की सौगात दी है।

आप सबकी मांग पर जल्द ही सडक़ निर्माण कराया जाएगा। साथ ही तालाब की साफ सफाई भी होगी। आप सब को आगे आना होगा। व्याख्याता बीडी पुराइन ने आभार प्रकट किए।
इस अवसर पर मंगलदास ओगरे, पुरूषोत्तम निराला, घसियाराम, लोचन प्रसाद, सुमित कुर्रे, कौशल पंकज, तुलाराम, शिवशंकर टण्डन, कौशल पिपरे, राजेन्द्र पंकज, विजय कुर्रे, पवन जाटवर एवं आयोजन समिति, ग्रामवासी व संत समाज उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news