रायगढ़

दुकानों व मकानों में चोरी, 2 पकड़ाए, एक नाबालिग की तलाश
29-Oct-2021 5:13 PM
दुकानों व मकानों में चोरी, 2 पकड़ाए, एक नाबालिग की तलाश

4 नाबालिग समेत 5 पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अक्टूबर।
लैलूंगा एवं आसपास के क्षेत्र के सूने दूकानों एवं मकानों में चोरी करने वाले दो युवकों को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपने गांव के अक्षय प्रधान उर्फ मुंडू एवं 5 नाबालिग के साथ लैलूंगा एवं आसपास चोरी करना स्वीकार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी सुखसाय लोहार को चोरी का मोबाइल खरीदरकर छिपाने में सहयोग करने पर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ताराचंद राठिया अपने गांव के अक्षय प्रधान उर्फ मुंडू एवं 5 लडक़ों के साथ 3 सिंतबर को लैलूंगा राठिया पेट्रोल पम्प के पास टैंटनुमा मछली दुकान में घुसे थे, वहां सो रहे एक व्यक्ति के पास से 9,300 रूपये नगद चोरी किये थे , जिसे आपस में बंटवारा किये थे। उसके 3-4 दिन बाद 7 सितंबर को सभी 7 लडक़े, रूडुकेला में गुमटीनुमा सब्जी दुकान में भी मिलकर चोरी किये थे। जहां सो रही एक महिला के सिरहाने में रखा 8,300 रूपये प्राप्त हुआ था। आरोपी नशे के आदी हंै, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये लगातार लैलूंगा एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी कर रहे थे।

 गिरफ्तार आरोपी ताराचंद राठिया (21) एवं सुखनाथ लोहार (32) दोनों निवासी झगरपुर को दोनों चोरी के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है। अक्षय प्रधान उर्फ मुंडू एवं 4 नाबालिगपहले से थाना लैलूंगा के प्रकरण में निरूद्ध है तथा उपरोक्त चोरियों में लिप्त एक अन्य नाबालिग की पतासाजी की जा रही है।

पहले भी की थी चोरी
आरोपी ताराचंद राठिया घरघोड़ा थाना क्षेत्र में अप्रैल 2021 में एक मोबाइल दूकान पर करीब 5,50,000 रूपये की चोरी किया था। आरोपी ताराचंद वर्तमान में जमानत पर था ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news