गरियाबंद

विद्यार्थियों ने किया नवागांव आदर्श गोठान का अवलोकन
29-Oct-2021 5:34 PM
विद्यार्थियों ने किया नवागांव आदर्श गोठान का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अक्टूबर।
शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला के राष्ट्रीय सेवा योजना, कृषि एवं मीडिया के छात्रों ने प्राचार्य संध्या शर्मा के नेतृत्व में समीपस्थ ग्राम नवागांव (ल) पहुुंचकर आदर्श गोठान का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। जहंा गोठान में कार्यरत महिला स्वसहायता समूह व्दारा बनाये जा रहे वर्मी खाद निर्माण सहित विविध प्रकार के सब्जियों की फसलों की पैदावार कर रहे हैं।

मौके पर सरपंच भागवत साहू, ग्राम सेवक एवं महिला समूह की सदस्यों ने वर्मी खाद बनाने की विधि, गोबर से विभिन्न प्रकार के दीया, मूर्तियों आदि के निर्माण के निर्माण के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। इस दौरान प्रदेश के कृषि विभाग के अधिकारियों का दल भी पहुंचा था, उनका भी मार्गदर्शन छात्रों को मिला। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, शिवनंदन देवंागन, सुषमा यादव, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी एमआर नेताम, श्रीमती सोमा शर्मा, दानेश्वर वर्मा, छात्र चंदन नवरंगे, वैभव सेन, स्नेह साहू सहित अनेकों छात्र उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news