रायगढ़

ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए तैयार करें प्रस्ताव
29-Oct-2021 5:51 PM
ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए तैयार करें प्रस्ताव

जिलाधीश ने आजीविका संवर्धन से जुड़े विभागों की ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले  में संचालित सभी गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाना है। जिसके तहत गौठानों में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जाएगी एवं स्थानीय जरूरत के अनुसार उत्पाद यहां तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सभी सीईओ जनपद अपने विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सक्रिय गौठान के लिए प्रस्ताव एक माह के भीतर तैयार करें। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने आजीविका संवर्धन से जुड़े विभागों की मासिक समीक्षा बैठक में कही।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जरूरत के आधार पर रोजगारपरक गतिविधियां संचालित करने के साथ ही विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाने हेतु गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क तैयार किया जाना है। वर्तमान में गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ कई प्रकार के उत्पाद भी तैयार किए जा रहे है। इन सब को एक व्यवस्थित रूप देते हुए उत्पादन गतिविधियों का दायरा बढ़ाना है तथा तैयार प्रोडक्ट के विक्रय हेतु स्थायी चौनल तैयार किए जाने है। फिलहाल जिले के कई गौठानों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर संचालित है, जिसे अब प्रत्येक गौठान तक ले जाया जाना है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी सीईओ जनपद को गौठानवार गतिविधियों को चिन्हांकित कर विस्तृत प्रस्ताव एक महीने के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गौठानों में गतिविधियों से जुड़ी बुनियादी जरूरतें बिजली, पानी, शेड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी डॉ.कमलेश दीवान, सभी सीईओ जनपद व विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय में खुलेगा महिला मार्ट
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में महिला समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार किए जा रहे है। जिसे अब एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय में लगभग 5 हजार वर्गफूट का एक महिला मार्ट जल्द खोला जाएगा। उन्होंने इसके लिए कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पाद की बिक्री स्थानीय स्तर पर बढ़ाने के लिए प्रमुख व्यवसायिक व औद्योगिक स्थानों के समीप भी आउटलेट संचालित करने के लिए निर्देशित किया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news