रायगढ़

बलौदाबाजार-सारंगढ़-झाड़सुगुड़ा रेल लाईन की पहल-साय
29-Oct-2021 6:35 PM
बलौदाबाजार-सारंगढ़-झाड़सुगुड़ा रेल लाईन की पहल-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अक्टूबर।
रायगढ़ की भाजपा सांसद गोमती साय द्वारा बलौदाबाजार, सारंगढ़ झाड़सुगुड़ा रेल लाइन की पहल बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक कुमार सहाय के समक्ष रखी।

विदित हो कि सप्ताह भर पूर्व गोमती साय का सारंगढ़ आगमन हुआ था।  नगर मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में पूरे उत्साह के साथ सारंगढ़ रेल लाइन की मांग रखी गई। उन्होंने ज्ञापन में इस बात को पुरजोर के साथ रखा था कि सारंगढ़ जिला बन चुका है, अब तो रेलवे लाइन सारंगढ़ को दे दीजिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए सांसद रायगढ़ लोकसभा सीट गोमती साय 28 अक्टूबर को बिलासपुर रेलवे मंडल परिचालन समिति की बैठक में शामिल हुई। इस बैठक को बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक कुमार सहाय ने लिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी संसदीय क्षेत्र के सांसद उपस्थित रहे, जिसमें बिलासपुर सांसद अरूण साव, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगल्ले , शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह , संबलपुर ओडि़शा सांसद सुरेश पुजारी भी इस बैठक में शामिल हुए।

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने पुरजोर तरीके से पूर्व में जारी बलौदाबाजार, सारंगढ़, झाड़सुगुड़ा रेल मार्ग की बात रखी। जिसका समर्थन सभी सांसदों के द्वारा किया गया। इससे अब सारंगढ़ में जल्द से जल्द रेल आने की संभावना बलवती हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news