रायगढ़

सारंगढ़ की बेटी भावना ने फिजिकल कॉलेज में किया टॉप
29-Oct-2021 6:56 PM
सारंगढ़ की बेटी भावना ने फिजिकल कॉलेज में किया टॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 अक्टूबर। सारंगढ़ क्षेत्र की नेशनल मेडलिस्ट शतरंज खिलाड़ी, स्टेट चैंपियन रही भावना जायसवाल इन दिनों हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन अमरावती महाविद्यालय महाराष्ट्र में बीपीईएस (बेचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एण्ड़ स्पोर्टस) की मेधावी छात्रा है। भावना जायसवाल खेल के साथ ही साथ पढ़ाई के क्षेत्र में सारंगढ़ नगर, जिला, प्रदेश का नाम रौशन करते हुये अपना परचम लहरा रही है।

हाल ही में छठवीं सेमेस्टर का परिणाम आया हैं, जिसमें भावना जायसवाल ने 90.4 प्रतिशत के साथ छठवी सेमेस्टर में भी कॉलेज टॉप की है। भावना विगत सेमेस्टरों में भी कॉलेज टॉप का रिकार्ड अपने नाम की हुई है। भावना जायसवाल के कॉलेज टॉप की जानकारी मिलते ही दोस्तों, शिक्षकों, परिजनो, नगरवासियों ने फोन पर बधाई संदेश दी है।

मेघावी भावना जायसवाल कक्षा 10 वीं सीबीएसई में 10 में 10 सीजीपीए, 12 वी में अच्छे अंक के साथ ही साथ शतरंज के खेल क्षेत्र में इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुकी है। 59वीं, 60वीं, 61वीं, 62वीं व 63वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में लगातार 5 बार सिलेक्शन होकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रीय शालेय शतरंज चैंपियनशिप में पदक के साथ ही साथ स्टेट चैम्पियन भी रह चुकी हैं। ओपन रेटिंग व अन्य ओपन शतरंज प्रतियोगिताओं में कई मेडल, शिल्ड व कप अच्छे खेल प्रदर्शन से अपने नाम की है। भावना जायसवाल को राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में पदक मिलने पर छग शासन द्वारा खेल प्रर्दशन के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

भावना जायसवाल फिर से एच.वी.पी.एम. डी.सी.पी.ई. अमरावती कॉलेज में टॉप करते हुये सारंगढ़ क्षेत्र, जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन की है। शतरंज खिलाड़ी भावना जायसवाल ने बताया कि आज जो मैं जिस मुकाम तक पहुंची हूं, उसमें मेरे परिवार व शिक्षकों का योगदान रहा है। भावना जायसवाल के पिता मनोज जायसवाल पूर्व पार्षद व वर्तमान में उनकी माता निर्मला जायसवाल नगर पालिका परिषद सारंगढ़ की पार्षद व सभापति है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news