रायगढ़

किसी आयोजन का बच गया हो खाना तो हमें बताएं...
30-Oct-2021 6:11 PM
किसी आयोजन का बच गया हो खाना तो हमें बताएं...

जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराता कार्डिनल रोटी बैंक

बचे खाने को व्यवस्थित तरीके से बांटता है युवाओं का ग्रुप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अक्टूबर।
यदि आपके यहाँ कोई आयोजन जैसे जन्मदिन, विवाह, दशकर्म व ऐसा कार्यक्रम जहां भोजन की व्यवस्था हो और वह बच गया हो तो उसे आप गरीब और जरूरतमंदों के बीच बांटकर उनके चेहरों पर खुशी और जरूरत को पूरा कर सकते हैं, साथ ही अन्नदान के पुण्य के भागी बन सकते हैं। बचे हुए खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है शहर के कार्डिनल चार्जर्स ग्रुप ने जिसे इन्होंने रोटी बैंक का नाम दिया है। इसी के तहत लॉकडाउन में इन्होंने कोई भूखा न रहे नाम से नि:शुल्क 400 लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था 51 दिन तक चलाई थी। अब यह ग्रुप रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद और गरीबों के बीच आपके शेष भोजन को पहुंचा रहा है। 

कार्डिनल चार्जर्स के निर्मल बताते हैं कि हमनें सोशल मीडिया और सभी धर्मशालाओं, मैरिज गार्डन के बाहर रोटी बैंक और उसके पदाधिकारियों के नंबर को चिपका दिया है। लोग हमसे संपर्क करते हैं तो हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम कम समय में वहां पहुंच जाएं, क्योंकि आयोजन के खाने ज्यादातर मसालेदार होते हैं और इनके खराब होने का खतरा रहता है ऐसे में बहुत सावधानी बरतते हुए हम लोकेशन पर जाते हैं, खाने को चेक करते हैं जो खाना खाने लायक और 3 घंटे तक टिक जाए उसे पैक करते हैं और फिर अलग-अलग दिशा में उसे बांटने निकल जाते हैं।  

रोटी बैंक में सबसे पहले खाना देने वाले नरेश पटेल बताते हैं कि उनके यहाँ तेरहवीं का भोज था। करीब 50 व्यक्तियों के लिए खाना बचा था, शाम भी हो चली था। सोशल मीडिया में उन्होंने रोटी बैंक के बारे में सुना था तो कार्डिनल वालों से संपर्क किया और ये 10 मिनट के अंदर मेरे घर टिकरापारा में आ गया। खाने को चेक किया और फिर घर के बाहर ही अपने साथ लाये पैकेट में खानों को पैक करने लगे। यह दृश्य वास्तव में अद्भुत था। हमने जितने लोगों को घर पर खाने के लिए बुलाया था, उससे ज्यादा पुण्य का काम ये पैकेट में बंधे खाने थे, जो वास्तव में भूखे और जरूरतमंदों को दिया जाने वाला था। मेरी पत्नी और परिजनों ने गर्म रोटी बनाने को कहा, पर उन्होंने मना कर दिया और बचे खाने के साथ गर्म चावल को वह पैक करके ले गए। मुझे उन्होंने उन जगहों और लोगों की तस्वीरें भेजी, जिन्हें हमारे घर का खाना मिला। वास्तव में यह एक नेक कार्य है। मेरी इन लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं। इनकी इस मुहिम को पूरा रायगढ़ साथ देगा।

इसी तरह जिले के वरिष्ठ नेता वासुदेव यादव के यहाँ कार्यक्रम में खाना बच गया तो उन्होंने भी कार्डिनल वालों को बुलाया और इनकी व्यवस्था और समर्पण भाव को उन्होंने भी आशीर्वाद दिया।  

लोगों तक खाना पहुंचाने वालों में निर्मल जाना, अजीत यादव, अभय दुबे, आशीष, हेमू चौधरी, पिंटू, साहनी राम देवांगन, वैभव देवांगन, अजय पटेल, गौरव, आयुष, परमवीर सिंह शामिल हैं।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news