रायगढ़

महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट
31-Oct-2021 5:06 PM
महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट

बेमौसम बारिश ने बाजारों की रौनक छीनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  31 अक्टूबर।
त्योहारों के इस सीजन में महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जियों के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, खाद्य तेल की कीमतों में जरूर मामूली गिरावट देखने को मिली। अब जब दिवाली और छठ पूजा नजदीक है, ऐसे में आम आदमी को डर सता रहा है कि कहीं बढ़ती महंगाई उनकी जेब ढीली न कर दे।  

पेट्रोल और डीजल की कीमतों से कटौती तो दूर हर दिन इसमें इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं।  शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में 35 पैसे का इजाफा देखने को मिला। इसका असर रायगढ़ जिले में भी देखने को मिल रहा है।

सरकार के प्रयासों के बाद टमाटर की कीमतों में नियंत्रण देखा जा रहा है। कुछ समय पहले 60 रुपये के करीब बिक रहा टमाटर अब खुदारा बाजार में 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं लौकी, गोभी, भिंडी, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां 50 रुपए किलो से ज्यादा के भाव बिक रही हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान आलू 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा हो गया है। इसकी बड़ी वजह है कोल्ड स्टोरेज से पुरानी आलू की निकासी में हो रही देरी है। साथ ही बेमौसम बारिश ने भी नई फसल को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि भी कहीं ना कहीं सब्जियों के दाम को प्रभावित कर रहे हैं। अदरक इस समय 40 से 50 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। बैंगन का रेट भी 30-35 रुपये तक पहुंच गया है। एक फूल गोभी 25 से 30 रुपये में मिल रही है।

बारिश ने की फसल चौपट
बीते सप्ताह बारिश के कारण धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अमूमन धान की फसल होने के बाद गांव के लोग बाजारों की रुख करते थे, लेकिन इस साल बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया है। गांव के किसान धान की फसल खराब होने से तंगी की हालत में है। जिसकी वजह से बाजार में उस तरह की रौनक भी नहीं दिखाई दे रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news