रायगढ़

परसदा बड़े में श्रीमद्भागवत कथा
01-Nov-2021 6:11 PM
परसदा बड़े में श्रीमद्भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 नवंबर।
ग्राम पंचायत परसदा बड़े में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जहां व्यासपीठ पर कथावाचिका किशोरी तन्नु पंडा के मुखारविंद से अमृतमयी भगवत् कथा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

ज्ञात हो कि तन्नु पंडा जी महज 16 वर्ष की उम्र से ही भागवत् कथा का पाठ करते आ रही है। जो ग्राम- खोखसीपाली (सारंगढ़) की रहने वाली है व अभी वर्तमान में 12 वीं कक्षा की पढा़ई कर रही है। उन्होंने बताया कि अपने पिता नेहरू पंडा व भाई तरूण पंडाजी के मार्गदर्शन में उन्होने भागवत कथा कि ओर अपना ध्यान केंद्रित कर लोगों को भगवत् भक्ति से जोडऩे कथा श्रवण करा रही है। वहीं वरण आचार्य राजू मिश्रा के द्वारा विधी विधान से पूजा पाठ कराया जा रहा है। परसदा बड़े में कथा 25 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 2 नवंबर को समापन होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news