रायगढ़

रतनजोत खाने से 8 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, हालत बेहतर
02-Nov-2021 4:32 PM
रतनजोत खाने से 8 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, हालत बेहतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 नवंबर।
रतनजोत खाने से 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। डायल 112 ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम केनाभाटा में रविवार को 4-5 वर्ष के अबोध बच्चे अज्ञानतावश रतनजोत का फल खा लिए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगडऩे लगी, उल्टियां करने पर परिजन पूछे, तब बच्चे रतनजोत का फल खाना बताया। परिजनों द्वारा मेडिकल हेल्प के लिए डायल 112 को कॉल किया गया। डायल 112 के खरसिया राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर तत्काल ग्राम केनाभांठा पहुंची और वहां से 8 बच्चों को ईआरवी वाहन में बिठाकर सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचाया गया, जहां बच्चों को खतरे से बाहर बताया गया है। परिजनों द्वारा डायल 112 स्टाफ आरक्षक मनोज भारती एवं चालक लवकेश्वर चौहान को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने पर साधुवाद दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news