रायगढ़

5 दिनों में अलग-अलग इलाके में 340 जुआरी पकड़ाए
07-Nov-2021 5:39 PM
5 दिनों में अलग-अलग इलाके में 340 जुआरी पकड़ाए

फड़ से 2 लाख से अधिक नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर।
पिछले पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ एक्ट के 89 मामले बनाए गए हंै, जिनमें 340 जुआरियों पर कार्रवाई हुई है। इन जुआरियों के जुआ फड़ तथा जुआरियों के पास से 2,27,745 रूपये नगदी की जब्ती हुई।

प्राय: दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआ खेलने वाले जुआरी सक्रिय हो जाते हैं। जुआ फड़ पर अधिक रूपयों की लालच में आमजन अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई ना लुटाये। इसे रोकने और जुआ फड़ पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मुखबिर लगाकर सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पिछले पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ एक्ट के 89 मामले बनाए गए हंै, जिनमें 340 जुआरियों पर कार्रवाई हुई है। इन जुआरियों के जुआ फड़ से तथा जुआरियों के पास से 2,27,745 रूपये नकदी की जब्ती हुई।

वहीं शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में 4 एवं 5 नवम्बर की रात कोतवाली थाने में जुआ रेड टीम द्वारा 8 अलग-अलग स्थान तिउर पारा पुल, इंदिरा नगर भोला गली पानी टंकी के पास, धांगर डीपा शीतला मंदिर के पास, रामभांठा टायगर गली मेन रोड पर, चांदनी चौंक फौजदार पारा तथा रामभांठा के जयस्तंभ चौंक के पास के जुआ फड़ पर जुआ खेलते 36 जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से कुल 42,710 रूपये की जब्ती हुई है।

इस प्रकार पिछले दो दिनों में केवल थाना कोतवाली में जुआ के 8 प्रकरणों में 36 आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में जिले के कई थानाक्षेत्र में बंद मकानों, बगीचों, सूनसान मैदान एवं सार्वजनिक स्थानों पर जुआ रेड की कार्रवाई की गई है। जुआ के फड़ पर जुआरी आपस में रूपयों को लेकर भिड़ भी जाते हैं, जिसे लेकर कई आरोपियों पर पृथक से धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को यह कार्रवाई पूरे पखवाड़े चलाये जाने के निर्देश दिये गए हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news