रायगढ़

दुकानदार के पटाखों में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली
07-Nov-2021 5:40 PM
दुकानदार के पटाखों में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम महापल्ली में गुरुवार को दीपावली की शाम 4 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुकान से एक ग्राहक ने पटाखा लेकर उसे वहीं नजदीक ही टेस्ट के लिए फोड़ दिया और पटाखे में लगी आग छिटक कर खटिया में बेचने के लिए रखे पटाखों की ढेरी में जाने से आग लग गई और सभी पटाखे धमाकों के साथ फटने लगे और आग दुकान के अंदर घुसने लगी।

आगजनी के बाद दुकानदार और उसके सेल्समेन किसी तरह बाहर निकले। देखते ही अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग इक_े हो गए और सूझबूझ के साथ सभी ने मिलकर आग बुझाई। किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम 112 पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

दुकान के नजदीक ही इंडेन गैस जामगांव की डिलीवरी इसी स्थल से होती है और गैस सिलेंडर पर आग नहीं पहुंच पाई, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
अवैध तरीके से रिहायशी क्षेत्र में पटाखा बेचने को लेकर ग्रामीणों में  नाराजगी देखी गयी। किसी तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गयी। वहीं दुकानदार को हजारों रुपए के सामग्री जल जाने की बात कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news