रायगढ़

काली पूजा की धूम, पूजा-अर्चना, भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम
07-Nov-2021 5:44 PM
काली पूजा की धूम, पूजा-अर्चना, भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बंगाली कॉलोनी सुभाष नगर में काली पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह व शाम मां काली की पूजा अर्चना के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पूजा उत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहते हैं।

काली पूजा के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों मुकेश मजूमदार, पिंटू डे, उत्तम पाल, शुभम मित्रा का कहना है कि उनके क्षेत्र बंगाली कॉलोनी सुभाष नगर में पिछले 38 सालों से यह कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है। दीपावली के दिन से शुरू होनें वाले इस चार दिनों के पूजा उत्सव में बंगाली समाज के अलावा अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस पूजा में सुबह से लेकर देर शाम तक यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। साथ ही रात में नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान वहां उपस्थित हजारों की भीड़ ने तालियों के साथ नन्हें बच्चों का हौसला अफजाई की।

आयोजन समिति के सदस्यों का यह भी कहना था कि काली पूजा की तैयारी महीने भर पहले से की जाती है। कोलकाता की तर्ज पर समाज के लोगों के द्वारा पूरे विधि विधान पूर्वक चार दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है और कार्यक्रम के अंतिम दिन रीति रिवाज पूर्वक मां काली की प्रतिमा का विसर्जन पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया जाता है। काली पूजा को सफल बनाने में क्षेत्र की महिला, पुरूष एवं युवा बड़ी संख्या में एकजुट होकर हमेशा कार्य करते आ रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news