रायगढ़

मानसिक दिव्यांग बालक भटक कर पहुंचा ग्राम ऐडू
08-Nov-2021 5:07 PM
मानसिक दिव्यांग बालक भटक कर पहुंचा ग्राम ऐडू

  पुलिस ने ढूंढ कर पहुंचाया परिजनों के पास  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर।
रविवार को धरम कालोनी ऐडू में करीब 12 साल का एक दिव्यांग बालक अकेले सडक़ किनारे बैठा हुआ था, लोगों को बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी। एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा डॉयल 112 में कॉल कर गुम बालक होने की सूचना दी गई। सूचना पर डॉयल 112 से पुलिस को गुम बालक का इवेंट मिला। जिसे पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों तक पहुंचाया।

वाहन में आरक्षक सूरज साहू एवं वाहन चालक  समय लाल पटेल मौके पर पहुंचे। पुलिस स्टॉफ जब बालक से पूछताछ किए तो बालक अपना नाम व घर का पता नहीं बता पाया। जिस पर आरक्षक सूरज साहू द्वारा थाना प्रभारी छाल को जानकारी देते हुये पुलिस व मीडिया के कई व्हाटसअप ग्रुप में बालक का फोटो शेयर कर गुम बालक मिलने की जानकारी दी गई।

थोड़ी देर बाद गुम बालक के परिजनों का पता लगा जो दूसरे गांव का था, जिनसे सम्पर्क कर राइनो स्टाफ बालक को उसके घर पहुंचाया गया। बालक के परिजनों ने बताया कि बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसे घर पर ही रखते हैं, अचानक घर से निकल कर चला गया था। बालक के परिजन द्वारा राइनो स्टाफ को सकुशल बालक को घर पहुंचाने पर साधुवाद दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news