रायगढ़

कुत्तों के हमले से चीतल शावक की मौत
08-Nov-2021 5:21 PM
कुत्तों के हमले से चीतल शावक की मौत

  रायगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर।
वन परिक्षेत्र रायगढ़ के इंद्राविहार के आगे एक चीतल के शावक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शी चरवाहे ने उसे बचाने की भी कोशिश की, पर वह नहीं बच सका। इसके बाद मामले की सूचना विभाग को दी गई। जहां मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर को इंद्राविहार के आगे रानीमहल के पास एक चीतल के शावक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। तभी वहां मवेशी चरा रहे एक चरवाहे ने देखा तो कुत्तों को भगाया और चीतल को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन शावक की कुछ देर बाद मौत हो गई। इसके बाद उसने इसकी जानकारी सर्पमित्र टीम को दी। जहां सर्पमित्र की टीम ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचे और मृत शावक को इंद्राविहार ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इस संबंध में परिसर रक्षक भूषण जांगड़े ने बताया कि कुत्तों के झुंड ने इस पर हमला किया, पर उनके दांत नहीं लगे हैं। हो सकता है कि कुत्तों के डर से अटैक आने के कारण इसकी मौत हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news