रायगढ़

सब्जियों के दाम बढ़े
10-Nov-2021 6:03 PM
सब्जियों के दाम बढ़े

सारंगढ़, 10 नवंबर। टमाटर की आवक कम होने से महंगाई की मार के चलते इन दिनों और लाल हो गए हैं। इसे खरीदने बाजार में जेब ढीली करनी पड़ रही है। इस तरह बढ़ते सब्जियों के दाम गृहणियों की चिंता बढ़ा दी है वही मीना बाई राजकुमारी सरोजिनी आदि का कहना है कि इस बार सब्जी की खेती कमजोर है। इसीलिए लोकल आवाज की भारी कमी बनी हुई है। इसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। गत सप्ताह तक 30 से 40 बिकने वाली टमाटर इन दिनों 60 से 70 प्रति किलो में बिक रही है। इस तरह टमाटर पर महंगाई की मार होने से यह और अधिक लाल हो गया है। यह हाल सब्जियों का है दैनिक उपयोगी सामग्रियों के बढ़ते दामों से वह पहले से परेशान हैं वहीं सब्जियों के नाम अधिक होने से घरेलू बजट गड़बड़ाने लगा है।

महेंद्र कुमार राजकुमार दिलीप यादव आदि फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों की लोकल आवक कम है। इसीलिए इन दिनों रायपुर बिलासपुर रायगढ़ आदि महानगरों से क्षेत्र से सब्जियों की आवक हो रही है इसकी वजह से सब्जियां महंगी हो गए हैं महंगाई के चलते सही ढंग से उठाव नहीं हो रहा है। इस तरह भिंडी 30 से 40 रुपए किलो बरबटी 60 पालक 40 से 50 गवार फली 30 से 40 करेला 40 से 60 गोभी 50से 60 वही लाल भाजी 40 की प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news