रायगढ़

मामूली बात पर पीट पीटकर ग्रामीण की हत्या
11-Nov-2021 6:11 PM
मामूली बात पर पीट पीटकर ग्रामीण की हत्या

दो गिरफ्तार एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
जिले के खरसिया थाना के अंतर्गत आने वाले पामगढ़ में बुधवार की दोपहर एक महादेव नाम के व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या की वारदात को छुपाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने उनके परिवार के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पामगढ़ मे कार्तिक पटेल के परिवार के महिला का पिछले दिनों निधन हो गया था, जिसके अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों को लेकर परिवारजन गंगा जा रहे थे। इसी बीच गांव के राम मंदिर के सामने श्याम लाल पटैल डाक घर के पास बैठे महादेव,गौरी पटैल,सुमन पटैल,भूषण पटेल चर्चा कर रहे थे। इस चर्चा में किसी बात को लेकर महादेव का विवाद गौरीशंकर तथा अन्य लोगों से हो गया और देखते ही देखते इन लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान महादेव गंभीर रूप से घायल हो गया था।  

परिवार की कमला दादी ने बताया कि महादेव की ज्यादा पिटाई होनें से बाद में उपचार के दौरान ले जाते समय उसकी मौत हो गई।  कमला के अनुसार महादेव इस पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया था और जब परिजन उसे मारपीट करने वालों से छुडाकर घर ले गए थे तब महादेव ने शरीर के कई हिस्सों में काफी दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद परिवार वालों ने खरसिया के सिविल अस्पताल ले जाने की कोशिश की और रास्ते में महादेव ने दम तोड दिया।

महादेव की मौत के बाद परिजनों ने तत्काल इस घटना की जानकारी खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को दी और मामला दर्ज करने के लिए आग्रह किया।  थाना प्रभारी मृतक के परिजनों की सूचना को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एडिशनल एसपी लखन पटले को अवगत कराते हुए मिलें दिशानिर्देश पर ग्राम पामगढ़ पहुंच आरोपितों के पता तलाश पर जुटे ही थे कि निमिषा पाण्डेय एसडीओपी के सफल मार्ग दर्शन मे सुम्मत राम साहु खरसिया थाना प्रभारी के टीम को मुखबिर सूचना से  मिली कि आरोपी भूषण पटेल,सुमन पटैल गाँव से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन सभी आरोपियों को अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है, वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। जो मुख्य आरोपी बताया जाता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news