कांकेर

पदोन्नत प्रधान आरक्षकों के लिए प्री प्रमोशन कोर्स शुरू
12-Nov-2021 10:47 PM
पदोन्नत प्रधान आरक्षकों के लिए प्री प्रमोशन कोर्स शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 12 नवंबर। शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा 22वीं वाहिनी छसबल भीरागांव जिला कांकेर में विभागीय परीक्षा उपरांत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पदों पर पदोन्नत हुये आरक्षकों हेतु 11 नवंबर से  11 दिसंबर तक संचालित 30 दिवसीय प्री प्रमोशन कोर्स का शुभारंभ किया गया।

इस प्री प्रमोशन कोर्स में जिला कांकेर के 213 पुरूष एवं 22 महिला कुल-235 आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित जवानों को संबोधित करते हुये लगन और ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाइश दिया गया। उक्त प्रशिक्षण से आपके सेवा के दौरान कर्तव्य को निष्ठा के साथ निर्वहन करने में मदद मिलेगी।

भीरागांव जिला कांकेर में संचालित प्री प्रमोषन कोर्स में सम्मिलित जवानों को जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, पुलिस अधिकारियों द्वारा आईपीसी,सीआरपीसी, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस रेग्युलेशन एवं विवेचना के संबंध में जानकारी के साथ-साथ आम्र्स के संबंध में प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले आरक्षक, महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
 
 प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान एस. आर. भगत सेनानी 22 वीं वाहिनी छसबल भीरागांव, दिलीप डहरिया एसी 22 वीं वाहिनी छसबल भीरागांव, प्रषांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, मो. मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक कांकेर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news