रायगढ़

रात्रि गस्त में पकड़ाया संदिग्ध युवक निकला मोबाइल चोर
13-Nov-2021 4:54 PM
रात्रि गस्त में पकड़ाया संदिग्ध युवक निकला मोबाइल चोर

आरोपी से चोरी की 5 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर।
11-12 नवंबर की दरम्यानी रात कोतवाली पुलिस की गस्त पार्टी द्वारा स्टेशन चौक के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान यह संदिग्ध युवक मोबाईल चोर निकला जिसके पास से पुलिस ने पांच मोबाईल बरामद भी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में स्टेशन चौक के पास पकड़े गए इस संदिग्ध युवक को स्टाफ थाना सिटी कोतवाली लेकर आये। संदिग्ध युवक अपना नाम मोहन चौहान निवासी कोतरलिया बताया, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा युवक से देर रात घूमने का कारण पूछने पर युवक गोल मोल जवाब देने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक चोरी की फिराक में स्टेशन की घूमना बताया।

युवक मोहन चौहान से कड़ी पूछताछ पर उसने पिछले साल ढिमरापुर के पास एकार्ड होटल के बगल में स्थित मोबाइल दुकान से नये मोबाइल चोरी करना कबूल किया और मोबाइल में सिम लगाकर चालू करने पर पकड़े जाने के डर से मोबाइल को अपने घर में छिपाकर रखना बताया।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाने से उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा एवं आरक्षक संजीव पटेल, शशिकांत चौहान को आरोपी युवक मोहन चौहान (23) कोतरलिया थाना चक्रधरनगर के साथ चोरी की मोबाइल बरामदगी के  लिये रवाना  किया गया। आरोपी के मेमोरंडम निशानदेही पर डै मोबाइल शॉप, एकार्ड होटल के बगल ढिमरापुर से चोरी किया हुआ 05 नग मोबाइल (सैमसंग व ओप्पो कम्पनी) कीमती 55,000  का जब्त किया गया है।

मोबाइल शॉप के मालिक मनोज कुमार पटेल, मां विहार कालोनी बोईरदादर रायगढ़ द्वारा थाना कोतवाली में दुकान में मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पिछले वर्ष दिसम्बर 2020 को दर्ज कराया गया था।
रिपोटकर्ता मनोज कुमार पटेल द्वारा आरोपी से जप्त मोबाइलों की पहचान की गई है। आरोपी मोहन चौहान को नकबजनी के अपराध में आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news