रायगढ़

उप जेल सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर
13-Nov-2021 6:16 PM
उप जेल सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 नवंबर।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर सत्र न्यायाधीश  हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को उपजेल सारंगढ़ मेें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में न्यायाधीश मोहित सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायाधीश राकेश कुमार सोरी न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ के द्वारा बंदियों को कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि अपने अधिवक्ता से हमेशा अपने केस के बारे जानकारी लेते रहें और साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए हमेशा दूरी बनाए रखे तथा सभी की स्वास्थ की जानकारी दिया गया, जिसमें  उप जेल अधीक्षक  संदीप कुमार कश्यप सारंगढ़ तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा, पैरालिगल वालिटियर नारद प्रसाद श्रीवास एवं समस्त जेल स्टाप का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news