रायगढ़

ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हुआ था फरार, ड्रायवर बंदी
14-Nov-2021 5:01 PM
ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हुआ था फरार, ड्रायवर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 नवंबर।
ट्रेलर की नम्बर प्लेट बदलकर जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली से करीब 11 लाख रूपये का स्पंज आयरन पार कर फरार हुए ड्रायवर को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ड्रायवर से स्पंज आयरन जुमला कीमती 6,55,000 रूपये जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी चंद्रशेखर तिवारी (40) भूपदेवपुर 18 सितंबर को थाना भूदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ एवं वाहन स्वामी आरोपी गंगाराम चौहान द्वारा मिलीभगत कर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4821 में जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली से मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए स्पंज आयरन कीमती 11,26,452- रूपये को 19 सितंबर को ट्रेलर वाहन में लोडकर मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा नहीं पहुंचा कर गबन कर दिया है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 406, 420, 467, 471 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

जांच में पाया गया कि वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3378 का मालिक आरोपी गंगाराम चौहान (35) कोटमार थाना चक्रधरनगर अपने वाहन में सीजी 15 एसी 4821 नम्बर प्लेट लगाकर ड्रायवर सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की मदद से स्पंज आयरन को कम्पनी से निकाले ले गये थे। वाहन स्वामी की पतासाजी कर 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की पतासाजी की जा रही थी, जो अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था।

टीआई भूपदेवपुर उत्तम साहू द्वारा मुखबिर एवं सायबर सेल से आरोपी के ठिकानों की जानकारी लेकर दबिश देना प्रारंभ किया गया जिसे उसके गांव से हिरासत मे लेकर थाना लाया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया तथा बताया कि वाहन स्वामी गंगाराम चौहान के कहने पर स्पंज आयरन को अवैध रूप से बेचने के लिये चारभांठा हाइवे के किनारे डम्प कर रखा हुआ था, आरोपी की निशानदेही पर स्पंज आयरन कीमती 6,55,000- रूपये एवं नगदी 5,000 रूपये की जब्ती आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ ऊर्फ चिनी (22) विजयनगर थाना कापू से की गई है। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news