रायगढ़

धान खरीदी की सारी तैयारी कर लें पूरी-कलेक्टर
16-Nov-2021 5:18 PM
धान खरीदी की सारी तैयारी कर लें पूरी-कलेक्टर

धान उपार्जन के संबंध में कलेक्टर ने ली समितियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 नवंबर।
कलेक्टर भीम सिंह ने नगर निगम ऑडिटोरियम में धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था एवं नियमों के संबध में जिले के सहकारी समिति प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समितियों को दिशा-निर्देश दिए की उर्पाजन केन्द्रों में खरीदी के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, अत: खरीदी से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी रखें। जिससे किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या न हो।

कलेक्टर ने बैठक में धान केन्द्रों की मूलभूत समस्याओं से सहकारी समितियों को अवगत कराने को कहा। ताकि उन समस्याओं का निराकरण कर खरीदी की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने खरीदी केन्द्रों के समतलीकरण के संबंध में समितियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन उपार्जन केन्द्रों का समतलीकरण नहीं किया गया है, उन्हे जल्द समतलीकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने समितियों को निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों में पानी तथा टायलेट की व्यवस्था हो ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही बारदानों के संबध में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारदानों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए साथ ही किसान बारदाने का उपयोग धान खरीदी के शुरुवात से ही 20 से 30 प्रतिशत किया जाना है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि खराब बारदानों को पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाए। जिससे अनाज को खराब होने से बचाया जा सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा खरीदी के साथ ही मौसम के फेरबदल को देखते हुए धान की सुरक्षा के लिए कैप कवर (तिरपाल) की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समितियां धान खरीदी के साथ ही एंट्री के लिए इंटरनेट, कम्प्यूटर जैसी मूलभूत व्यवस्था तैयार रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि धान खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजस्व अधिकारी खरीदी केन्द्रों नियमित निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धान की अधिक कीमत मिलने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में दूसरे राज्यों से भी धान के आवक की संभावना रहती है। इसे रोकने के लिए चेक पोस्ट बनायी जा रही है। इसके अलावा बार्डर वाली सोसाइटियों पर विशेष निगरानी भी रखा जाए एवं ध्यान रखा जाए कि उपार्जन केन्द्रों में अवैध बिक्री न हो। गिरदावरी के हिसाब से ही खरीदी की जाए। उन्होंने नई सोसाईटी में खरीदी के संबंध में डेली रिपोर्टिग करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लॉ एण्ड आर्डर की समस्या होने पर तत्काल एसडीएम को जानकारी दे। सहकारिता, अपैक्स बैंक और जिला विपणन कार्यालय को समितियों में उनसे संबंधित किसी भी समस्या होने पर उसका निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news