रायगढ़

नशीली दवाईयों संग अधेड़ बंदी
16-Nov-2021 6:21 PM
नशीली दवाईयों संग अधेड़ बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 नवंबर।
कल पुलिस ने एक अधेड़ से नशीली दवाईयां बरामद कर गिरफ्तार किया है।
तमनार पुलिस को 15 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक दिगर प्रांत का युवक तमनार व आसपास के क्षेत्र में युवाओं को नशीली कैप्सूल बेचता है। पुलिस ने आरोपी  के पास से 14 नग नशीला टेबलेट का पैकेट बरामद किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित कैप्सूल चसने की बड़ी खेप मंगवाकर ग्राम सलिहाभांठा में अपने मकान में रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन पर अपने स्टाफ के साथ योजनाबद्ध तरीके से देर शाम सलिहाभांठा चौक के पास मुखबिर द्वारा बताये गये टपरीनुमा मकान में रेड कार्रवाई किया गया। मकान में उपस्थित मिला व्यक्ति अपना नाम भावेश बनिक (55) पश्चिम बंगाल वर्तमान निवासी सलिहाभांठा बताया। संदेही को रेड कार्रवाई की जानकारी देकर पुलिस पार्टी द्वारा विधिवत मकान की तलाशी ली गई, तलाशी में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 14 नग पैकेट भरा हुआ प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल चसने (25,200) मिला। प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल की पहचान होने पर संदेही से प्रतिबंधित कैप्सूल रखने का प्रयोजन पूछने पर संदेही अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से कैप्सूल की बिक्री रकम 8 हजार रूपये एवं एक रेडमी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 12 हजार का जब्त किया गया है।  
थाना प्रभारी तमनार आरोपी द्वारा नशीली कैप्सूल की खेप कहां से लाया गया है और क्षेत्र में किसे सप्लाई करता था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news