रायगढ़

शहीद विप्लव त्रिपाठी को अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि
17-Nov-2021 5:57 PM
शहीद विप्लव त्रिपाठी को अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 नवंबर।
रायगढ़ माटी पुत्र शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिवक्ता संघ द्वारा श्रद्धंाजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में  अपर जिला न्यायाधीश अवस्थी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 मोहित सिंह सहित सभी वरिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

सभा को अधिवक्ता पी एल आदित्य ने सम्बोधित करते हुए उसके जीवन पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता दीपक तिवारी ने त्रिपाठी के बचपन एवं त्रिपाठी परिवार के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला , तथा उनके दादा किशोरी मोहन त्रिपाठी के उप्लब्धियो के बारे में बतायें।

श्रद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने कहा कि- शहीद विप्लव त्रिपाठी , उनकी पत्नी और मासूम बच्चे की अंतिम यात्रा के दृश्य विचलित करते हैं ,भावुक करते हैं लेकिन यह दृढ़ता भी प्रदान करते हैं कि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ, देश को कमजोर करने की, तोडऩे की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई में देश एक है।

देश में अमन और शांति के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, नागरिक आजादी की रक्षा के लिए शहीद विप्लव त्रिपाठी का बलिदान व्यर्थ न जाए यह संकल्प लेने का अवसर है । छग के सपूत तुम्हें भीगी आंखों से नमन , सलाम कह कर श्रद्धांजलि दिया। सभा का संचालन अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के युवा तेजतर्रार अधिवक्ता सचिव प्रफुल्ल तिवारी ने करते हुए युवाओं को देश सेवा में आगे आने का आव्हान किया।

सभा में सभी वरिष्ठ अधिवक्ता आई पी पटेल, भुवनेश्वर जायसवाल, टी आर पटेल, एफ आर निराला, ललीत पटेल साहेब कोसले, अर्जुन स्वर्णकार, ओम प्रकाश शर्मा, संघ के महीला उपाध्यक्ष थवाईत, अरुण केशरवानी, कन्हैया पटेल, गोपाल उपाध्याय, अभय मिश्रा, भरत टाण्डेय, सेतु बरेठ, प्रकाश चौहान, शिव शंकर, योग प्रकाश चौधरी, राम कुमार टण्डन, अश्वनी चन्द्रा, खेमराज सिंह, रमेश चौहान, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभा को सफल बनाने में अधिवक्ता देव प्रसाद, आशीष मिश्रा, देवेंद्र नाथ नन्दे, दुलार पटेल का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news