रायगढ़

चोरी की 2 मोबाइल व नगदी के साथ पकड़ाया नाबालिग
18-Nov-2021 6:32 PM
चोरी की 2 मोबाइल व नगदी के साथ पकड़ाया नाबालिग

रायगढ़, 18 नवंबर। खैरपुर रोड़ के मोबाइल शॉप में हुए नकबजनी का आरोपी घटना के चंद घंटे के बाद ही पुलिस के गिरफ्त में आ गया, जिससे चोरी की पूरी सम्पत्ति की बरामदगी हुई है। आरोपी किशोर को नकबजनी के अपराध में बुधवार की शाम किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है।थाना कोतरारोड अन्तर्गत ग्राम गोरखा निवासी हरेंद्र कुमार गुप्ता का इंडियन पेट्रोल पंप के बगल खैरपुर रोड में गुप्ता इलेक्ट्रानिक दुकान है। हरेन्द्र गुप्ता अपने गृह ग्राम गए हुए हैं, दुकान की देखरेख उसका भतीजा आकाश गुप्ता कर रहा था। बुधवार को प्रात: 7.49 बजे आकाश गुप्ता को दुकान के पास रहने वाले व्यक्ति द्वारा दुकान का दाहिने साइड का सट्टर उखाड दिये जाने की जानकारी दिया। आकाश दुकान आकर देखा तो दुकान से दो नग नया रियल मी मोबाइल (कीमती 18,998 रूपये) तथा एक गल्ला में रखा 62,100 रूपये व दूसरे गल्ला में रखा रकम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। आकाश ने दूसरे गल्ले में कितने रकम चोरी हुआ है, इसकी जानकारी नहीं होना बताया। चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने निर्देशित किये और कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा थानाक्षेत्र के किशोर (उम्र करीब 17 वर्षीय) पर चोरी की मोबाइल रखने की सूचना दिया। कोतरारोड पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल संदेही को हिरासत में लिया गया। आरोपित से दुकान में चोरी किया हुआ 02 रियल मी मोबाइल कीमती 18,998 तथा गल्ला में रखा 62,100 की बरामदगी हुई है। आरोपी को नकबजनी के अपराध में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news