रायगढ़

पांच साल से फरार अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
21-Nov-2021 5:19 PM
पांच साल से फरार अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 नवंबर। लैलूंगा पुलिस ने अपहरण मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी के फरार रहने पर लैलूंगा पुलिस द्वारा धारा 173(8) में चालान न्यायालय पेश किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर फरार आरोपियों की पतासाजी कराई जा रही है। इसी दरम्यान अपहरण मामले के फरार मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिदार निवासी पतरापाली, पत्थलगांव के घर आने सूचना मिली। योजनाबद्ध तरीके से देर रात थाना प्रभारी रूपेन्द्र साय आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना होकर पत्थलगांव में दबिश देकर आरोपी को थाना लाया गया, जिसे न्यायालय घरघोड़ा में पेश कर 14 दिवस का न्यायिक रिमांड लिया गया है।

थाना लैलूंगा में आरोपी के विरुद्ध मार्च 2016 में युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी मनोज कुमार सिदार शादी का झांसा देकर 16 मार्च 2016 को स्कॉर्पियो में बिठाकर अपने साथियों के साथ पतरापाली पत्थलगांव लाया था। आरोपियों के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 363, 366 342, 506, 323, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना दरमियान आरोपित के सहयोगी आरोपी श्याम लाल सिदार को गिरफ्तार कर लैलूंगा पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया था। गंभीर प्रकरण में 90 दिवस पूर्ण होने के पूर्व आरोपी मनोज सिदार के फरार रहने पर लैलूंगा पुलिस द्वारा प्रकरण का चालान धारा 173(8) जाफौ के तहत चला न्यायालय पेश किया गया था।

मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी पतरापाली पत्थलगांव घटना के बाद से फरार था, जिसे गिरफ्तार कर उसके बड़े भाई को गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news