रायगढ़

खेत में बन रही थी महुआ शराब, छापा, 210 लीटर जब्त, 3 गिरफ्तार
21-Nov-2021 5:19 PM
खेत में बन रही थी महुआ शराब, छापा, 210 लीटर जब्त, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 नवंबर।
टपरदा के खेत में अवैध शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन तीन आरोपियों से जब्त किया है तथा शराब बनवाकर आसपास के गांव में बेचने वाले शराब माफिया को भी अपराध में आरोपी बनाया गया है, जो कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीआई पुसौर संतोषी ग्रेस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टपरदा के खेत में कुछ व्यक्ति महुआ शराब बना रहे हैं, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्टाफ के साथ, गांव से गवाहों को लेकर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान की घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां तीन व्यक्ति पंचराम यादव, कन्हैया सिदार, सूरज निषाद शराब बनाने की तैयारी करते मिले।

अवैध रूप से शराब बनाने के संबंध में आरोपियों पृथक-पृथक कर पूछताछ करने पर टपरदा गांव के ओमप्रकाश सारथी उर्फ छोटे को शराब बेचने का धंधा करना बताकर ओमप्रकाश सारथी के लिए प्रतिदिन 250- रुपये और दोपहर का खाना देने पर शराब बनाना बताये। आरोपीगण द्वारा तैयार किया हुआ महुआ शराब पास के धान खेत के मेड़ में छिपाकर रखना बताये जिसे उनके निशानदेही पर बरामद किया गया है। आरोपियों से कुल 210 लीटर महुआ शराब कीमती 31500- रुपये तथा शराब बनाने का 02 नग डेचकी को जप्त किया गया है। शराब बनवाने और बेचने वाले आरोपी ओमप्रकाश सारथी की पतासाजी गांव में किया गया जिसका पता नहीं चला।

आरोपी पंचराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुनगा थाना पुसौर, कन्हैया सिदार उिम्र 24 वर्ष बालपुर थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर-चांपा , सूरज निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर एवं फरार, ओमप्रकाश सारथी निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार तीनों आरोपीगण को रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news