रायगढ़

छात्रावास में पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
21-Nov-2021 5:59 PM
छात्रावास में पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़, 21 नवंबर। बाल सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वाराअभिव्यक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास धरमजयगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ छात्राओं को मानव तस्करी बाल अपराध, गुड टच , बेड टच, बाल विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर डायल 112 पुलिस कंट्रोल रूम 9479193299 की जानकारी दिये और बोले कि कभी खुद को असुरक्षित महसूस न करें, पुलिस आपकी सूचना पर तत्काल उपलब्ध होगी। किसी भी अपराध को छुपाए नहीं, आपके साथ गलत हो रहा है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें, अपने टीचर्स, पैरेंट्स को बताये ताकि अपराध करने वाले को कड़ी सी कड़ी सजा मिले।

टीआई धरमजयगढ़ द्वारा छात्राओं से कहा गया कि सेल्फ डिफेंस सबको आनी चाहिये। आप अपनी सुरक्षा स्वयं भी कर सकती है जब कोई आप पर हमला करता है, गलत तरीके से छुता या छेडख़ानी करता है। तब अपने पास रखी वस्तु पानी बाटल, सेफ्टी पिन, साइकिल, गाडी की चाबी का इस्तेमाल कर अपना बचाव कर सकते हैं मदद के लिए शोर मचा सकते हैं। कार्यक्रम में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के साथ उनके स्टाफ, छात्रावास की अधीक्षिका उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news