रायगढ़

कार्तिक चतुर्दशी पर आँवला पूजन
21-Nov-2021 6:04 PM
कार्तिक चतुर्दशी पर आँवला पूजन

रायगढ़, 21 नवंबर। ग्रामीण अंचल में कार्तिक मास की आँवला चतुर्दशी  गुरुवार को मनाई गई। रायगढ़ जिले के ग्रामीण अंचल में यह तिथि आँवला पूजन के रुप मे मनाते हैं। आँवला पेड़ के नीचे सभी पुरूष व महिलाएं इकठ्ठे होकर पुरोहित के माध्यम से आंवला पेड़ का पूजन अर्चन करते है, और सामूहिक रूप से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दिन के लिए महिलाएं चंदा एकत्र करते हैं। और पेड़ के नीचे की साफ-सफाई कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। कार्तिक पुराण का श्रवण करते हैं। गांव में सभी मोहल्ले व अलग अलग स्थानों में जहाँ आँवला के पेड़ होते है वहीं ग्रामीण इक_ा होकर पूजा के साथ-साथ सहभोज करते हैं।

रायगढ़ जिले के सुदूर ग्राम महापल्ली के लोग स्थानीय देवलाश में इकठ्ठे होकर सामुहिक रूप से पूजन अर्चन कर भंडारे में शामिल हुए। बूढे, बच्चे और महिलाएं काफी खुश नजर आए और इस पवित्र कार्तिक माह आँवला चतुर्दशी का विधिवत पूजन अर्चन कर पारंपरिक रूप से त्यौहार मनाया। रात्रि रतजगा कर शुक्रवार की पूर्णिमा तिथि पर सुबह ही नदियों व तालाबों में नहा कर दीप प्रज्वलित कर दीपदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news