रायगढ़

धरमजयगढ़ में तीन दर्जन हाथियों की मौजूदगी
23-Nov-2021 5:15 PM
धरमजयगढ़ में तीन दर्जन हाथियों की मौजूदगी

हाथी मित्रदल लोगों को दूरी बनाने कर रहे जागरूक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 नवंबर।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है, जिससे प्रभावित क्षेत्रवासियों चिंतित है। वनमंडल क्षेत्र के अलग-अलग आर एफ और पीएफ जंगलों में कुल 36 हाथी विचरण कर रहे हैं।

धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत एक रिपोर्ट के मुताबिक हाथियों की मौजूदगी ओंगना के जंगल में 4 हाथी, आमगाँव जंगल मे 1 हाथी, रूपुंगा क्षेत्र में 10 हांथियों का दल, बोजिया के जंगल मे 1 हाथी, तो वहीं लौटान के 496 और 483 आर एफ जंगल में 16 के दल में हाथी विचरण कर रहे हैं। इसके साथ ही पुरूँगा क्षेत्र में 1 हाथी,  हाटी जंगल मे 1 हाथी,बेहरामार में 1 हाथी,और जमरगी डी के जंगल में 1 हाथी, इस तरह पूरे वनमंडल क्षेत्र में 36 हाथी विचरण कर रहे हैं।

क्षेत्र के वनकर्मियों एवं अधिकारियों समेत हाथी मित्रदल हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी पल पल की रिपोर्ट प्रभावित इलाके के लोगों को मुनादी के माध्यम से दी जा रही है, ताकि वृहद धन नुकसानी के साथ खासकर जनहानि को रोका जा सके। इस तरह कवायद तो जारी है, लेकिन फिर भी क्षेत्रवासी हाथी को लेकर खासे चिंतित और परेशान हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news