गरियाबंद

समाज के विकास और उत्थान में दें योगदान-चंदूलाल
26-Nov-2021 5:37 PM
समाज के विकास और उत्थान में दें योगदान-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 नवंबर।
साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के तत्वावधान में धर्म नगरी राजिम स्थित साहू छात्रावास में भव्य दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू थे।

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा भक्त माता राजिम की मूर्ति की पूजा अर्चना कर की गई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री साहू ने कहा कि साहू समाज गौरवशाली इतिहास एवं परंपरा रहा है। समाज के लोग मिलजुलकर समाज के विकास और उत्थान में सतत कार्य कर रहे हैं। समाज के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो रहे हैं।

साहू समाज में नेतृत्व क्षमता की कमी नहीं है। समाज के लोग आपस में आपसी प्रेमभाव भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहे और समाज के विकास और उत्थान में अपना योगदान दें। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू ने समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि राजिम माता की भक्ति की गाथा गांव समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। राजिम भक्तिन माता की विशेष पूजा अर्चना हर गांव में ग्राम स्तर पर हमारे जो सामाजिक संगठन है पार-पंगत के लोग मिलकर करें।

राजिम माताजी की विशेष पूजा अर्चना सप्ताह में शनिवार के दिन ग्राम स्तर पर शुरुआत करें और समाज को संगठित रखने के लिए राजिम भक्तिन माता की भक्ति गाथा जन-जन तक पहुंचाया जाए। गरियाबंद जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि समाज सेवा में अपने जीवन खपा देने वालों का आज यहां सम्मान किया जा रहा है जो प्रशंसनीय कार्य है। धमतरी जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने दीपावली मिलन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में धर्मांतरण एक मुख्य मुद्दा हो गया है और धर्मांतरण समाज के सामने विकट समस्या बन गया है। जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना है और समाज को धर्मांतरण करने वाले लोगों को सबक सिखाना होगा।

महासमुंद जिला साहू संघ के अध्यक्ष धर्मदास साहू ने कहा कि आज हमारा समाज संगठित है और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सबको सजगता के साथ कार्य करना पड़ेगा। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि साहू समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाज के बुजुर्गों के द्वारा जो रास्ता दिखाया है उसका पालन करते हुए हम सबको आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ कार्य करना होगा।

तहसील साहू संघ छुरा के अध्यक्ष राजेश साहू ने हमें आगे बढऩे के लिए अपने बुजुर्गों का मान सम्मान सदैव करना चाहिए एवं समाज विकास एवं उत्थान के लिए हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा प्रतिपादित नियमों का पालन किया जाना चाहिए। मंदिर समिति के संयोजक डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन मंदिर समिति हमारे पूर्वजों के द्वारा बनाई गई समिति है जिसका हम सब सम्मान करते हैं और राजिम भक्तिन मंदिर समिति के नेतृत्व में भक्त माता राजिम की भक्ति गाथा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। वहीं मिंजुन साहू को समिति के कार्यकारी महासचिव नियुक्त कर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षकगण कोमलराम साहू, मेहत्तरूराम साहू, बाबूलाल, बैसाखू राम साहू, रामूराम साहू, होमनलाल साहू, मंदिर समिति के महासचिव चमनलाल साहू, कोषाध्यक्ष यशवंत साहू, नारायण साहू रावड़, केशव साहू गरियाबंद, देवचरण साहू मैनपुर, प्यारे लाल साहू देवभोग, ब्रह्मानंद साहू अभनपुर, तुलस राम साहू महासमुंद, मनोहर दास साहू पिथौरा, देव लाल साहू बागबाहरा, विद्या देवी साहू, महेंद्र साहू, धनमती साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, रतिराम साहू, व्यास नारायण साहू हसदा, सोम प्रकाश साहू, भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, हरीश साहू, पंचायत ईस्पेक्टर नूतन साहू, रामजी साहू इतिहासकार एवं प्रबुद्ध विचारक प्रोफेसर घनाराम साहू, नारायण साहू, रामकृष्ण साहू, श्रीमती मीरा बाई साहू, उमा देवी साहू, सीमा साहू, श्रीमती राम बाई साहू, लाला राम साहू, कुंदन लाल साहू, वैशाख राम साहू, डॉ.दिलीप साहू, डॉ गंगाराम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू नवापारा, श्याम साहू, इंद्रमल लाल साहू, रामकुमार साहू, गंगा प्रसाद साहू सहित समाजिकजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लाला साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news